आजू री, नंदलला निकस्यो, तुलसी-बनतैं बनकैं मुसकातो ।
देखे बनै न बनै कहते अब, सो सुख जो मुख में न समातो ।। १ ।।
हौं रसखानि, बिलोकिबेकों कुलकानि को काज कियो हिय हातो ।
आय गई अलबेली अचानक, ए भटु लाज कौ काज कहा तो ?।। २ ।।
देखे बनै न बनै कहते अब, सो सुख जो मुख में न समातो ।। १ ।।
हौं रसखानि, बिलोकिबेकों कुलकानि को काज कियो हिय हातो ।
आय गई अलबेली अचानक, ए भटु लाज कौ काज कहा तो ?।। २ ।।
No comments:
Post a Comment