या लकुटी अरु कामरिया पर, राज तिहूँ पुरकौ तजि डारौं ।
आठहुं सिध्धि नवो निधिकौ सुख, नन्द की गाई चराई बिसारौं ।। १ ।।
रसखानि, कबों इन आँखिनसों, ब्रज के बन-बाग़ तड़ाग निहारौं ।
कोटिक हों कलधौत के धाम, करील की कुंजन ऊपर बारौं ।। २ ।।
आठहुं सिध्धि नवो निधिकौ सुख, नन्द की गाई चराई बिसारौं ।। १ ।।
रसखानि, कबों इन आँखिनसों, ब्रज के बन-बाग़ तड़ाग निहारौं ।
कोटिक हों कलधौत के धाम, करील की कुंजन ऊपर बारौं ।। २ ।।
No comments:
Post a Comment