लालन आयेरी तेरेई भवन मान मनावन काज ।
आपुनो मान छांड दे मानिनी संवत्सर को शुभ दिन आज ।। १ ।।
करि सिंगार अपुन मनोहर विविध सुगंध धरी सब साज ।
कृष्णदास प्रभु के संग भामिनी कीजे सुख सों अविचल राज ।। २ ।।
आपुनो मान छांड दे मानिनी संवत्सर को शुभ दिन आज ।। १ ।।
करि सिंगार अपुन मनोहर विविध सुगंध धरी सब साज ।
कृष्णदास प्रभु के संग भामिनी कीजे सुख सों अविचल राज ।। २ ।।
No comments:
Post a Comment